दिल्ली से युवक का शव पहुंचते ही गांव में मातम
कल्याणपुर , एक संवाददाता
दिल्ली में छत से गिरकर मरने वाले युवक का रविवार को मोरवारा गांव में शव पहुंचते ही कोहराम मच गया ग्रामीणों ने बताया कि मोरवाड़ा गांव निवासी सुरेश राय का 18 वर्षीय पुत्र नीतिश कुमार दिल्ली में रहता था 10 दिन पूर्व दिल्ली में ही घर के छत पर गिरने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया था उसे इलाज के लिए दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हों गईं रविवार दोपहर दिल्ली से उसका शव गांव पहुंचा मुखिया प्रतिनिधि विद्यानंद राय, बेचन कुमार राय राजद नेता, रामदेव राय, राजू कुमार क्रांतिकारी , समाजसेवी आदि लोग मृतक के परिजन को समझाने में लगे हुए थे वहीं ग्रामीणों ने प्रशासन से मुआवजा दिलाने की मांग की हैं