इम्पैक्ट के विद्यार्थियों का आईसीआईसीआई बैंक में हाई पैकेज पर चयन
पटना । आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त इम्पैक्ट कॉलेज में बीबीए, बीसीए, बीकॉम (पी), बीए (जेएमसी) के साथ- साथ एमबीए और एमसीए के विद्यार्थियों का हाई सैलरी पैकेज पर आईसीआईसीआई बैंक क में चयन हुआ है। सफल विद्यार्थी सेठ शर्मा (बीबीए), साक्षी प्रिया (बीबीए), आस्था सिंह (बीबीए), लीसा (बीसीए), ऋतिक कुमार शर्मा (बीसीए) और सत्यम कुमार सिंह (बीसीए) ने अपने चयन पर उत्साह व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इम्पैक्ट कॉलेज का शैक्षणिक वातावरण, प्रबंधन का सहयोग और शिक्षकों का मार्गदर्शन विद्यार्थियों का उज्ज्वल भविष्य बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इम्पैक्ट के निदेशक मनीष कुमार ने कहा कि विद्यार्थी हमारे ब्रांड एम्बेसडर हैं और इनके सुनहरे भविष्य का निर्माण करना ही कॉलेज का लक्ष्य है। ट्रेनिंग और प्लेसमेंट ऑफिसर डॉ. निलेश नारायण प्रसाद ने बताया कि आने वाले दिनों में विद्यार्थियों का प्लेसमेंट देश के प्रतिष्ठित और बहराष्ट्रीय संस्थानों में होगा।