चिल्ड्रेन पार्क में लटक रहा ताला, मायूस हो रहे मासुम
मगहर में बने थे दो ओपेन जिम व चिल्ड्रेन पार्क- जिम्मेदारों का लापरवाही से मनोरंजन से महरूम हो रहे बच्चेसंतकबीरनगर।मगहर में बने चिल्ड्रेन पार्क में ताला लटक रहा है। जिसके कारण मासूम मनोरंजन से महरूम हो रहे है। जिम्मेदार समय से पार्क खुलने की बात कह रहे है। जो पार्क की स्थिति को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है।