ललितपुर में होने जा रही है दिव्य भागवत
ललितपुर उत्तर प्रदेश में 24 जून से 30 जून होने जा रही है दिव्य भागवत भागवत व्यास वृंदावन के प्रसिद्ध संत श्री मलूक पीठाधीश्वर द्वाराचार्य राजेंद्र दास जी महाराज के श्री मुख से होगी संचालकों का कहना है यह कथा नियमित सायं 4 बजे से प्रारंभ होगी। कहा जाता है भागवत सुने जाने मात्र से जीव का कल्याण होता है और समस्त पापो से छूटकर मिल जाता है सभी कामनाओं को पूर्ति भी भागवत सुनने मात्र से हो जाती है।