logo

हिमाचल आने वाले साथी (जो जाने से दूर नहीं रह सकते) इस पत्र पर ध्यान दें और नंबर नोट कर लें ताकि मुश्किल वक्त में मदद मिल सके. पंजाब और हिमाचल के टैक्सी ऑपरेटरों का सराहनीय कदम।

6 जून को कंगना थप्पड़ कांड के बाद हिमाचल में पंजाब के पर्यतको पर हमले शुरू हुए और अब हिमाचल से पंजाब आने वाली गाडियों के ड्राइवरों पर भी हमले शुरू हो गएI
इस समस्या के मध्यनजर अब दोनों प्रदेशों के टैक्सी ऑपरेटर यूनियन एक साथ आगे आए और लोगों से अपील की गई है कि किसी भी तरह की परेशानी आने पर दिए गए फोन नंबर पर संपर्क कर सकते हैंI
हिमाचल प्रधान 9418644147
पंजाब प्रधान 9876224646

37
4569 views