श्री क्षत्रीय युवक संघ का प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर 27 से 30 जून तक की तैयारिया और संपर्क को लेकर हुई बैठक
संघ का प्राथमिक शिविर 27से सोजत मण्डल के स्वयंसेवकों ने मिलकर आज 27/06से 30/06/2024 को राजपूत छात्रावास सोजत सिटी में होने वाले संस्कार शिविर को लेकर अर्जुन सिंह शिवपुरा हुकम सिंह अचल सिंह ने मिलकर आज गागुडा गांव में मनोहर सिंह सण्डारडा में पाबुसिह अजीतपुरा पटवारी हेमन्त सिंह बासनी में राजेंद्र सिंह शिवपुरा खामल में भुपेंद्र सिंह पांचवां कल्ला में मदन सिंह धांगडवास रविन्द्र सिंह हापत में भवानी सिंह उधर एक टीम शिवसिंह ढुण्ढा बीजागुडा देवली हुल्ला सहित मण्डल के सभी कार्यकर्ताओं ने गांव गांव जाकर सभी ने जिम्मेदारी ली। सोजत मण्डल प्रमुख बहादुर सिंह सारंगवास ने बताया की यह चार दिवसीय शिविर है जिसमें आठवीं कक्षा से ऊपर बालक प्रोढ़ बड़े बूजुर्ग भाग ले सकते हैं शिविर में आने वाले सभी अपना स्वयं का बैग जिसमें बर्तन बिस्तर डायरी पेन लेकर आयेंगे इसमें खेल बोदि्धक चर्चा के माध्यम से संघ की प्राथमिक जानकारी दी जाएगी निवेदक- महोब्बत सिंह धींगाणा प्रान्त प्रमुख पाली श्री क्षत्रिय युवक संघ