logo

कीचड़ व गंदे पानी से भरे रास्ते से ग्रामीण व मोहल्ले वाले आवागमन को मजबूर* |


कौशांबी|| सरसवां विकास खंड के डहरई गांव में आम रास्ते पर कीचड़ जमा होने से लोगों को निकलने में घोर परेशानी हो रही है वहीं महिला बुजुर्गों को इस रास्ते से निकलना दूभर हो रहा है | मोहल्ले वालों ने बताया कि गांव के अंदर बनी आरसीसी सडक के बीचो बीच बनी नाली पूरी तरह से टूट चुकी है, जिससे लोगो के घरो तथा बारिश होने पर इस रास्ते में पानीभर जाता जाता है ,इस समस्या के बारे में कई बार ग्राम पंचायत को अवगत कराने के बाद भी कोई समाधान नहीं हुआ ,इससे मोहल्ले वालों में पंचायत व सचिव के खिलाफ रोष व्याप्त है| गांव के पूरब मोहल्ले के मुख्य रास्ते पर जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण मुख्य मार्ग पर कीचड़ व भराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है इस कारण मोहल्ले वालों तथा आने जाने वालों को काफी परेशानी हो रही है आलम यह है कि मोहल्ले वाले कीचड़ से ही होकर आवागमन करने को विवश है, शुक्रवार को हुई बारिश होने से स्थिति और भी दयनीय हो गई है स्थिति यह है कि मार्ग पूरी तरह गंदे पानी व कीचड युक्त हो गया है यहां मार्ग पर कीचड़ व फिसलन के कारण मोहल्ले वालों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है घरों का गंदा व बारिश का पानी मार्ग पर एकत्र होने से उठ रही दुर्गंध से मोहल्ले वालों का जीना दुश्वार हो गया है ऐसी स्थिति में मोहल्ले वालों में संक्रामक बीमारियों के फैलने का भय बना है मोहल्ले वालों ने बताया कि आम रास्ते पर सीसी रोड और जल निकासी के लिए नाली निर्माण कराया जाने की अत्यंत आवश्यकता है मोहल्ले वालों ने बताया कि रास्ते में कीचड़ व गंदगी जमा होने से मच्छर पैदा हो रहे हैं इससे बीमारी फैलने का अंदेशा बना रहता है मोहल्ले वालों ने रास्ते को सही कराने की मांग की है मोहल्ले के मुख्य रास्ते पर पानी भरे होने के कारण अक्सर लोग बुजुर्ग फिसलकर घायल हो जाते हैं वही मार्ग पर कीचड़ और फिसलन के कारण मोहल्ले वाले को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है |खास बात यह है कि गांव के जिम्मेदार शिकायत के बाद भी इस ओर संजीदा नही है|इस बारे में ग्रामीणो ने प्रधान व सचिव से कई बार शिकायत कर चुके हैं लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया|

8
4860 views