logo

लालदास महाराज के वार्षिकोत्सव पर विशाल भण्डारे का आयोजन

पावटा। प्रागपुरा कस्बा के गूंजेड़ा धाम में शुक्रवार को लालदास जी महाराज का 30 वांँ वार्षिकोत्सव बड़े धूमधाम से आयोजित हुआ। इस अवसर पर महंत श्री श्री 108 भगवतदास महाराज के सानिध्य में कार्यक्रम आयोजित हुआ। आचार्य विकास शास्त्री ने बताया की कार्यक्रम में दूर-दराज के साधु संत शामिल हुये। इस मौके पर विशाल भण्डारे का आयोजन हुआ। जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने पंगत प्रसादी ग्रहण की। समाजसेवी ओपी बायला ने अथितियों को प्रतिक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। इस दौरान क्षेत्र के सुप्रसिद्ध संत मंगलदास महाराज, रामदास महाराज, प्रेम दास महाराज, पण्डित सांवल रामजी, डॉक्टर राजेश दौचानिया, पूर्व पार्षद ललित गोयल, डॉक्टर राजेश दौचानिया, हजारी लाल गोठवाल, बजरंग लाल चौधरी, ओमप्रकाश मीणा, राजेन्द्र स्वामी, सुरेश कुमार मीणा, ग्यारसी लाल कुमावत, रवि स्वामी, विकाश शर्मा, महेन्द्र वर्मा, जतिन राजपूत, बिहारी मीणा, सिद्धार्थ, धीरसिंह डाबड़, रामावतार सिंह समेत ग्रामवासी उपस्थित रहे।

4
7844 views