logo

श्रीमद् भागवत कथा में कृष्ण जन्मोत्सव झांकी सजाई

पावटा। स्थानीय कस्बा के गोपाल भैया मंदिर में चल रही संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन शनिवार को भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया। इस दौरान कथा व्यास आचार्य किशोर शरण महाराज ने भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन कर धर्म, अर्थ, काम व मोक्ष की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा जब-जब अत्याचार और अन्याय बढ़ता है, तब-तब प्रभु का अवतार होता है। प्रभु का अवतार अत्याचार को समाप्त करने और धर्म की स्थापना के लिए होता है। जब कंस ने सभी मर्यादाएं तोड़ दी तो प्रभु श्रीकृष्ण का जन्म हुआ। यहां पर जैसे ही श्रीकृष्ण के जन्म का प्रसंग कथा में आया तो श्रद्धालु हरे राधा-कृष्ण के उदघोष के साथ नृत्य करने लगे। इस दौरान भगवान श्री कृष्ण की झांकी सजाई गई। अंत में भागवत ग्रंथ की आरती उतारकर प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान मंदिर महंत श्री मोहनदास रामायणी, पवन शर्मा, राजकुमार सैनी, विक्रम जितरवाल, राजेन्द्र यादव, शंकर दत्त शर्मा सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।

4
3800 views