T-55 और सेना शिविर
खन्ना- आज खन्ना में राधा वाटिका स्कूल चल रहा था। एक। टी-55 और सेना शिविर के दौरान छात्रों को एनडी। आरएफ टीम ने आपात स्थिति में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी। एन। सी.सी. कैडिटा एन. डी। आर। एफ। 19 पंजाब बटालियन के सीओ ने टीम गतिविधियों में भाग लिया। कर्नल परवीन धीमान एवं आदिमान अधिकारी फैजान जहूर ने बताया कि 7वीं एन.डी.आर.एफ. बटालियन बठिंडा से आए एसी अनिल कुमार रणवा, इंस्पेक्टर संदीप और उनकी टीम ने विद्यार्थियों को डेमो के माध्यम से भूकंप, सुनामी, बाढ़ आदि प्राकृतिक आपदाओं के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर सूबेदार मेजर जसवीर सिंह, लेफ्टिनेंट तनवीर सिंह, हरजिंदर सिंह, विशाल कुमार,
लेफ्टिनेंट संदीप सिंह हुंदल
एएनओ शिवम कुमार मोनिका उपस्थित थे। अंत में कर्नल प्रवीण धीमान ने एसी अनिल कुमार रणवा और पूरी एनडीआरएफ टीम को सम्मानित किया।