logo

निस्सी एनजीओ ने साई में लगाया योग शिविर।

साई में निस्सी एजुकेशन फाउंडेशन ने योग शिविर लगाकर मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर निस्सी एनजीओ ने साई में प्रशिक्षुओं को दी योग की शिक्षा। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय साई, स्काई लाइन पब्लिक स्कूल साई एवम् ओम साईं इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल साई में भी बच्चों को योग करवाया गया।
योगाचार्य मोहन लाल ने कहा कि योग करने से मानसिक और शारीरिक लाभ के साथ साथ अध्यात्मिक लाभ भी प्राप्त होता है। निस्सी एनजीओ के डायरेक्टर रोशन चौहान ने कहा कि आज इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में इंसान अपने स्वास्थ्य की ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहा। लेकिन योग को अगर हम अपनी नित्य क्रिया में शामिल कर लेंगे तो बहुत सारी बीमारियों और विकारों से बच सकते हैं। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द निस्सी एनजीओ योग से संबंधित कोर्स शुरू करेगा ताकि युवाओं को प्रशिक्षित करके आस पास के क्षेत्र में योग को प्रमोट किया जा सके।

11
8561 views