
भामाशाह विद्यालय, बरही में किया गया अभिभावक गोष्ठी
शिक्षा के विकास पर चर्चा
प्रमोद विश्वकर्मा
बरही (हजारीबाग) : हजारीबाग जिले के बरही प्रखंड अंतर्गत भामाशाह सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर, बरही में कक्षा दशम के भैया - बहनों के अभिभावक गोष्ठी हुआ। गोष्ठी का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजसेवी राजकुमार केशरी, विद्यालय प्रबन्धकारिणी के कोषाध्यक्ष रोहित कुमार साहू, पदेन सदस्य सह साहू समाज के मुखिया सुरेश साहू उपस्थित रहे। बताया गया कि मुख्य अतिथि राजकुमार केशरी ने विगत सत्र में सभी कक्षाओं में ग्रीन बोर्ड मुहैया करवाया था। उन्होंने कहा कि विद्यालय में हम सभी अभिभावकों को अपना यथाशक्ति योगदान देकर विद्यालय को और अधिक सुदृढ बनाना चाहिए। कक्षा दशम (अ, ब, स) के कक्षाचार्य क्रमशः मनीष कुमार सिन्हा, रेशमी कुमारी व जूली कुमारी ने भैया बहनों के पठन पाठन में उत्तरोत्तर सुधार के लिए मुख्य बिन्दुओं से अवगत कराया। वहीं अभिभावकों ने भी विचार रखा, वहीं अपनी समस्याओं से अवगत करवाया। प्रधानाचार्य रजनीश कुमार पांडे ने सभी समस्याओं के समाधान पर प्रकाश डाला। साहू समाज मुखिया सुरेश साहू ने कहा कि निकट भविष्य में विद्यालय का निबंधन का कार्य पूर्ण होगा। कार्यक्रम का संचालन निर्भय कुमार सिंह व धन्यवाद ज्ञापन प्रिंस रविशंकर प्रियदर्शी ने किया। कार्यक्रम में सभी आचार्य -आचार्या एवं काफी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे।