किसानो को मल्चिंग शीट लगाकर करनी चाहिए मिर्च की खेती।
आज कल सबसे बड़ी समस्या है खेती में काम करने वाले मजदूर की। दिन बदीन खेती में काम करने वाले मजदूरों में कमी आई है जिस कारण खेती से किसानो का मोह भंग सा होता जा रहा है। जमीन में उगने वाले अन्यावशक खरपतवार को निकालना कठिन काम है । जो की फसल में पानी देने के साथ ही उग आते है। निराई गुड़ाई में किसान को बड़ी मेहनत करनी पड़ती है । और बड़े लेवल पे की हुई खेती में तो किसान अकेले अपने परिवार की मदद से भी ये खरपतवार निकाल सकने में असमर्थ होता है जिस कारण किसान का उत्पादन भी घट जाता है। आज के आधुनिक युग में मलचिंग कागज लगा कर फसल की रोपाई कर दी जाती है जिससे खरपतवार नियत्रण हो जाते है और न किसी खरपतवार नाशक केमिकल की स्प्रे की जाती है जो की ज्यादा मात्रा में जमीन पर डालने से जमीन बंजर हो जाती है। किसानो द्वारा भी इस विधि को सहराया जा रहा है। हरियाणा के किसान रमेश ने कहा की जो मजदूर की लागत बार बार लग रही थी वो अब नहीं लगती है। जो की फसल के मुनाफे में जोड़ दी जाती है।