Mahakaleshwar मंदिर दर्शन से पहले बुक कर लें ये 5 सस्ते आश्रम, खाना-RO का पानी, गाड़ी पार्किंग सब इसी में
भगवान शिव के एक अनोखे धाम उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर की अपनी लोकप्रियता है। ये मंदिर सिर्फ एक धार्मिक स्थल ही नहीं, बल्कि इतिहास और आस्था का भी संगम है। ये तो आप जानते ही हैं भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक ज्योतिर्लिंग यहीं विराजमान है। ये मंदिर पवित्र शिप्रा नदी के तट पर स्थित है और सालों से ये आध्यात्मिक पर्यटन का एक प्रमुख केंद्र रहा है। हर 12 साल में होने वाले सिंहस्थ मेले (कुंभ मेला) में एक अलग ही भीड़ देखने को मिलती है।अगर आप भी इन गर्मियों में महाकालेश्वर घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो एक बार उन धर्मशालाओं और आश्रम के बारे में जान लें, जो बेहद सस्ते पड़ते हैं। अच्छी बात तो ये रहती है यहां खाना-साफ पानी, ऐसी रूम की भी पूरी सुविधा मिलती है और अगर आपकी गाड़ी है तो पार्किंग की भी फैसिलिटी यहां मौजूद है। चलिए आपको उन सस्ते आश्रम के बारे में बताते हैं।