महराजगंज की कवियित्री अर्चना सिंह कुशीनगर में होने वाले कवि सम्मेलन एवम सम्मान समारोह में हुईं आमंत्रित
हिन्दी संस्था वर्तिका राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था मंच की संस्थापिका आदरणीया श्रीमती रीना मिश्रा द्वारा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं मुशायरा भी सम्मान के साथ होना निश्चित है जिसमें मेरी भी उपस्थिति है lयदि हिन्दी संस्था हिन्दी,भोजपुरी कवियों के साथ उर्दू शायरों को भी आमंत्रित करती है यह बड़ी बात है इस लिए कि यह गंगा जमनी सभ्यता, एकता, मेल मिलाप, भाई चारा का जीवंत प्रमाण है जो आज के समय की मुख्य अवश्यकता है lमैं आयोजक कवयित्री श्रीमती रीना मिश्रा जी को हार्दिक बधाई देते हुए कार्यक्रम की सफलता की अग्रिम शुभकामनाएं देती हूँ lअत: आप सभी से निवेदन है कि उपस्थित रह कर हौसला और साहस प्रदान करे और कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का भरपूर आनंद लें ... धन्यवाद l