logo

महराजगंज की कवियित्री अर्चना सिंह कुशीनगर में होने वाले कवि सम्मेलन एवम सम्मान समारोह में हुईं आमंत्रित

हिन्दी संस्था वर्तिका राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था मंच की संस्थापिका आदरणीया श्रीमती रीना मिश्रा द्वारा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं मुशायरा भी सम्मान के साथ होना निश्चित है जिसमें मेरी भी उपस्थिति है l
यदि हिन्दी संस्था हिन्दी,भोजपुरी कवियों के साथ उर्दू शायरों को भी आमंत्रित करती है यह बड़ी बात है इस लिए कि यह गंगा जमनी सभ्यता, एकता, मेल मिलाप, भाई चारा का जीवंत प्रमाण है जो आज के समय की मुख्य अवश्यकता है l
मैं आयोजक कवयित्री श्रीमती रीना मिश्रा जी को हार्दिक बधाई देते हुए कार्यक्रम की सफलता की अग्रिम शुभकामनाएं देती हूँ l
अत: आप सभी से निवेदन है कि उपस्थित रह कर हौसला और साहस प्रदान करे और कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का भरपूर आनंद लें ... धन्यवाद l

14
3590 views