दुकान पर रसमलाई खा रहे थे व्यापारी, बाइक सवार बदमाश गले से सोने की चेन तोड़कर हुए फरार
*** दुकान पर रसमलाई खा रहे थे व्यापारी, बाइक सवार बदमाश गले से सोने की चेन तोड़कर हुए फरार ***सारशाहजहांपुर में बाइक सवार बदमाशों ने व्यापारी के गले से सोने की चेन तोड़ ली और फरार हो गए। चेन स्नेचिंग की घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। विस्तारशाहजहांपुर के अल्हागंज में बाइक सवार बदमाश दुकान पर रसमलाई खा रहे व्यापारी के गले से सोने की चेन तोड़कर भाग गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मोहल्ला बगिया निवासी मूंगफली व्यापारी रामदेव गुप्ता बृहस्पतिवार की रात करीब दस बजे अल्हागंज थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में स्थित एक स्वीट हाउस गए थे। वह रसमलाई खा रहे थे। रसमलाई खाते-खाते वह सड़क पर खड़ी अपनी बाइक के पास आ गए। रामदेव ने बताया कि एक बदमाश उनके पीछे खड़ा था जबकि दूसरा बदमाश अपनी बाइक को स्टार्ट करके बैठा हुआ था। पीछे से आए बदमाश ने झपट्टा मारकर उनके गले में पड़ी चेन तोड़ ली। इसके बाद वह भी बाइक पर बैठ गया। थाने से 200 मीटर दूरी पर हुई वारदात व्यापारी ने बदमाशों की बाइक का पीछा करने का प्रयास किया लेकिन वे भाग गए। रामदेव के चिल्लाने पर भीड़ एकत्र हो गई। वारदात स्थल से थाना बमुश्किल दो सौ मीटर दूरी पर है। रामदेव ने शुक्रवार सुबह थाने पहुंचकर तहरीर दी है। पुलिस वारदात की जांच कर रही है। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। फुटेज में बदमाश चेन छीनते दिखाई दे रहे हैं। थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि बदमाशों की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।