logo

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर डी ए वी विवेकानंद पब्लिक स्कूल बेड़ों में योग शिविर आयोजित।

बेड़ो बिनय बगीचा स्थित डी ए वी विवेकानंद पब्लिक स्कूल में योग शिक्षक शुभम कुमार के नेतृत्व में योगाभ्यास किया गया। योगाभ्यास में कक्षा एक से बारहवीं तक के बच्चे और विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं सामिल हुए। योग शिक्षक शुभम कुमार के द्वारा बच्चों को प्राणायाम, अनुलोम, विलोम, कपालभाति, भ्रामरी, सूर्यनामस्कर , इत्यादि का योगाभ्यास कराया गया। इस अवसर पर योग शिक्षक शुभम कुमार ने बच्चों से कहा की आज के समय में योग ही एकमात्र साधन है जो हमारे शरीर को विभिन्न रोगों से बचा सकता है। और हमारे दिमाग को एकाग्र करने और नकारात्मक चीजों से दूर रहने में मदद कर सकता है। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य कैलाश कुमार ने बच्चों से कहा की हमें योग को अपनी दिनचर्या में सामिल करनी चाहिए सुबह उठकर हमें प्रतिदिन योग करनी चाहिए तब इसका लाभ हम सभी को मिलेगा। उन्होंने बच्चों से कहा की जो भी योगाशन स्कूल में योग शिक्षक के द्वारा बतलाया जाता है उसे अपने घरों में प्रतिदिन अभ्यास करें इससे शरीर तो स्वस्थ रहेगा ही दिमाग भी तेज होगा और याददाश्त शक्ति भी बढ़ेगी।

8
6660 views