logo

जमीन कारोबारी कमलेश के ठिकानों पर ईडी की रेड, 1 करोड़ कैश और 100 कारतूस बरामद!

झारखण्ड,रांची// रांची में जमीन कारोबारी कमलेश कुमार के घर सहित कई ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय को रेड हुई। इस रेड में 1 करोड़ कैश और 100 कारतूस बरामद हुए हैं। Ed ने कमलेश के कांके रोड के एस्टर ग्रीन अपार्टमेंट के साथ साथ उसके दूसरे ठिकानों पर छापा मारा है। जांच एजेंसी के हाथ इस रेड में कई अहम सुराग भी मिले हैं।

कमलेश कभी पेशे से एक पत्रकार हुआ करता था और वो क्राइम रिपोर्टिंग किया करता था। मगर पैसे कमाने की शॉर्टकट की चाह ने आज उन्हें क्राइम रिपोर्टर से क्राइम किंग बना दिया।

11
5453 views