एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन किया गया ।
मक्सी :- श्री कुशाभाऊ ठाकरे स्मृति शासकीय महाविद्यालय मक्सी, जिला शाजापुर में दिनांक 20 जून 2024 को उच्च शिक्षा विभाग, मध्य प्रदेश शासन, भोपाल के निर्देशानुसार एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन किया गया । जिसका विषय था-"NEP-2020मे कौशल विकास एवं रोजगार संभावनाऐं"।मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण के पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुनील वागले ने अपने अध्यक्षीय स्वागत उद्बोधन में कहा कि, विकसित भारत 2047 के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए हमारे युवाओं को कौशल युक्त शिक्षा दिए जाने की महती आवश्यकता है । आयोजन के मुख्य संरक्षक डॉ .एच एल अनिजवाल अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा उज्जैन संभाग ,श्री अखिलेश मंडलोई ,अध्यक्ष, महाविद्यालयीन जन भागीदारी समिति ,डॉ. बी. एस.विभूति ,प्राचार्य ,अग्रणी महाविद्यालय बीकेएसएन शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शाजापुर रहे ।राष्ट्रीय वेबीनार के प्रथम मुख्य वक्ता डॉ.अभिषेक कुमार सिंह, सहायक प्राध्यापक ,दिल्ली विश्वविद्यालय ने छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व विकास, सॉफ्ट स्किल्स कम्युनिकेशन स्किल, समय प्रबंधन ,पॉजिटिव अप्रोच, आत्मनिर्भरता पर जोर देते हुए उन्हें युट्युब , स्वयं जैसे ऑनलाइन माध्यम से शिक्षा एवं कौशल विकास प्राप्त करने के लिए प्रेरक व्याख्यान दिया ।अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बी.एस . विभूति ने NEP -2020 में व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के समावेश को सही दिशा में उठाया गया सार्थक कदम निरूपित किया ,किंतु साथ ही उन्होंने व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए पर्याप्त संसाधन ,सुविधाओं की भी शासन से अपेक्षा की ,जैसे हॉर्टिकल्चर (बागवानी )के लिए महाविद्यालय को पर्याप्त जमीन उपलब्ध करवाई जानी चाहिए। द्वितीय मुख्य वक्ता प्रो. अंकुश आनंद माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय ,जम्मू कश्मीर ने बताया कि NEP -2020 में कौशल युक्त शिक्षा से हमारे युवा काम करने एवं काम देने वाले अर्थात रोजगार सृजन करने वाले बनेंगे और इसके लिए विद्यार्थियों को विभिन्न महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों के संसाधनों का उपयोग करने की स्वतंत्रता दी जानी चाहिए ।उन्होंने इस बात को स्पष्ट किया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 में विद्यार्थी को स्कूल लेवल से ही उसकी रुचि के आधार पर कौशल अर्जित करने की दिशा में आगे बढ़ाया जाएगा। डॉ चंद्रकांत भांगे प्राध्यापक मिलिट्री साइंस ,श्री शिवाजी कॉलेज परभणी, महाराष्ट्र ने विद्यार्थियों को छत्रपति शिवाजी महाराज से कौशल विकास सीखने के लिए प्रेरित किया । डॉ. के. एन. झा सेवानिवृत प्राचार्य शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय अशोकनगर, मध्य प्रदेश ने कहा कि विकसित देशों में व्यावसायिक शिक्षा पर अत्यधिक बल दिया जाता है। NEP -2020 में 2050 तक 50% छात्र-छात्राओं को व्यवसायिक शिक्षा प्रदान करने का लक्ष्य है । NEP -2020में व्यावसायिक शिक्षा एवं सामान्य शिक्षा साथ-साथ चलेगी यह बहुत बढ़िया प्रावधान है। उक्त वेबीनार की आयोजन समिति समन्वयक प्रो.मीनू गजाला खान ,सचिव प्रो. लाखनसिंह कुशवाह, आयोजन समिति सदस्य गण डॉ. अपर्णा जैन ,डॉ.सौदानसिंह मकवाना, श्री हेमंत डबरिया ,डॉ. विनीता परमार तकनीकी समिति सदस्य गण श्री चिरागनाथ योगी एवं श्री राहुल कुमरावत रहे ।कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अपर्णा जैन ने किया एवं आभार डॉ. विनीता परमार द्वारा माना गया ।ऑनलाइन राष्ट्रीय वेबीनार में असम ,केरल ,उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, बिहार आदि प्रदेशों से 365 प्राध्यापक गणों एवं रिसर्च स्कॉलर्स ने पंजीयन कराया एवं 225 सहभागियों द्वारा फीडबैक भरकर अपने ईमेल पर ई- सर्टिफिकेट प्राप्त किए गए ।महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए सीधे प्रसारण की व्यवस्था थी।