logo

भीषण गर्मी में बिजली कटौती और पानी न आने से परेशान हुए लोग

#गाजियाबाद भीषण गर्मी मे बिजली विभाग और नगर निगम के लापरवाही के चलते वार्ड नंबर 29 के लोग हुए परेशान | लोगो का कहना है कि पिछले साल भी वार्ड न. 29 मे जगह जगह बहुत फाल्ट हुए थे, लेकिन बिजली विभाग ने इसके लिए कुछ प्रयास नहीं किया, जगह जगह खम्भे लगा दिए गए लेकिन पुरे साल मे कहीं भी तार नहीं बिछाए गए जिसके कारण जगह जगह फाल्ट पाए जा रहे है |इसी तरह पानी कि भी समस्या पायी जा रही है, जगह जगह पाइप फट रहे है, समय से पानी नहीं दिया जाता है | लोगो ने यहां के पार्षद ओमपाल भाटी से भी बात की, पार्षद ने समस्या के निदान का आश्वासन दिया है |

118
13105 views