
सीधी जिला न्यायालय परिसर में अन्तर्राष्ट्रीय योगा शिविर संपन्न।
जिला न्यायालय परिसर में अन्तर्राष्ट्रीय योगा शिविर संपन्न
-------
उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली एवं मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार तथा प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीधी श्री संजीव कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन में जिला न्यायालय सीधी अन्तर्गत अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर न्यायालय परिसर में योग शिविर का आयोजन किया गया। श्रीमती रमा जयंत मित्तल विशेष न्यायाधीश सीधी ने योग शिविर में उपस्थित समस्त न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण एवं न्यायिक कर्मचारियों को योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने हेतु प्रेरित किया।
उक्त शिविर में जिला न्यायाधीश एवं सचिव श्री वीरेन्द्र जोशी, द्वितीय जिला न्यायाधीश श्री राजेश श्रीवास्तव, चतुर्थ जिला न्यायाधीश श्री गौतम कुमार गुजरे, प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश सीधी के न्यायालय के तृतीय अतिरिक्त जिला न्यायाधीश सुश्री उर्मिला यादव, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री लक्ष्मण डोडवे, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्री सोनू जैन, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्रीमती शोभना मीणा, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्रीमती रेनू श्रीवास्तव, चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल श्री देवेन्द्र प्रसाद मिश्रा, डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल श्री विनोद कुमार श्रीवास्तव, डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल श्री बाबूलाल सिंह, अधिवक्तागण श्री आशुतोष गुप्ता, श्री भृग किशोर शुक्ला, श्रीमती निशा मिश्रा अधिवक्ता, असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल श्री सत्यप्रकाश पाण्डेय, असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल श्री देवेन्द्र प्रसाद द्विवेदी, असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल श्री ऋषभ सिंह जिला न्यायालय के कर्मचारीगण श्री रमेश द्विवेदी, श्री कमलेश तिवारी, श्री रज्जन कोल, श्री विनोद सिंह चौहान, श्रीमती शीला नारबोदे एवं अन्य सहित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
योग शिविर में योग गुरू के रूप में जिला अभिभाषक संघ के श्री आशुतोष गुप्ता अधिवक्ता ने उपस्थित लोगों को योग व आसन कराया। शिविर के प्रारंभ में जिला न्यायाधीश एवं सचिव श्री वीरेन्द्र जोशी ने योग से होने वाले लाभ एवं आज के युग में योग के महत्वों के बारे में जानकारी प्रदान की। श्री सोनू जैन न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी ने कार्यक्रम में उपस्थित हुये समस्त अतिथियों का आभार प्रकट किया।