कुनाल गुज़ले उम्र 18,साइकिल से कर रहे है 12 ज्योतिर्लिंग की यात्रा
आगरा (आ. रि. ) - देवों के देव महादेव के भक्त, महाराष्ट्र के छोटे से गाँव रेवावन, जिला सांगली के रहने वाले कुनाल, 18 साल के है l अपने देव महादेव के सभी बारह ज्योतिर्लिंगों की यात्रा अपनी साइकिल से कर रहे हैं l आज कुनाल से मथुरा जाते समय रास्ते मैं एक चाय की दुकान पर मुलाकात हुई, कुनाल ने बताया कि वह अब तक
महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, भीमाशंकर, काशी विश्वनाथ व घुष्मेश्वर के दर्शन कर चुके है l कुनाल ने अपनी यात्रा की कुछ अनुभव भी साझा किए l