logo

अनूपगढ़,रावला के नजदीक राजकीय उच्च माध्मिक 5PSD पर विश्व योग दिवस मनाया



रावला क्षेत्र के 5PSD राजकीय उच्च माध्मिक विद्यालय में 10 वा विश्व योग दिवस मनाया पर योग प्रशिक्षक सुभाष सीगड़, रामसिंह मीना , ईमीचंद,सुधीर जोशी अध्यापकों के द्वारा योग कराया गया और योग करने से शरीर स्वस्थ रहता है हर व्यक्ति को रोज करीब एक घंटे तक योग अवश्य करना चाहिए इस दौरान और भी कई तरह की जानकारी दी इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,सहयोगनी अन्य ग्रामीण मौजूद थे

143
9280 views