logo

विश्व योग दिवस के अवसर पर 95 बटालियन के जवानों ने मनाया योग दिवस

वाराणसी। 95 बटालियन के मुखयालय पहाड़िया मंडी में 10वीं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के दिन इस वर्ष के थीम योग फॉर हेल्थ एंड सोसाइटी यानी योग स्वयं और समाज के साथ व महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से
संत अतुलानंद बच्चों एवं अध्यपकों के साथ 95 वहिनी सीआरपीएफ के जवानों के साथ एवं गंगा हरिमिता उत्तर प्रदेश के ब्रांड एंबेसडर श्री अनिल सिंह के देखरेख में करीब 200 से ज्यादा लोगों ने योगा प्रोटोकॉल के तहत योग किया योग के माध्यम से आम जनमानस तक संदेश देना था लोग योग से जुड़े और स्वस्थ रहे कार्यक्रम के दौरान योगाचार्य सुशील गुप्ता, भारतेंदु तिवारी, अर्पणा सिंह जी द्वारा जवानों एवं आफिसर को कपालभाति भ्रामरी अनुलोम विलोम का फायदा लोगों को बताया गया इसी उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष 21 जून को विश्व स्तर पर योग दिवस मनाया जाता है कार्यक्रम के प्रारंभ में अनिल सिंह गंगा हरीतिमा ब्रांड के एंबेसडर द्वारा 95 बटालियन सीआरपीएफ के द्वितीयकमान अधिकारी श्री आलोक कुमार को अंगवस्त्रम पहनाकर तथा एलोवेरा का पौधा देकर सम्मानित किया गया और 95 बटालियन सीआरपीएफ के अधिकारियों द्वारा योगाचार्य सुशील कुमार गुप्ता भारतेंदु तिवारी अपर्णा सिंह एवं अनिल सिंह को स्मृति चिन्ह देकर अंगवस्त्रम पहनाकर सम्मानित किया गया वहां पर उपस्थित सभी योग साधकों को 95 बटालियन सीआरपीएफ की तरफ से योगा टी-शर्ट भी सप्रेम भेंट किया गया कार्यक्रम के अंत में श्री आलोक कुमार द्वितीय कमान अधिकारी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए वहां पर उपस्थित सभी का धन्यवाद किया ज्ञापित किया गया।
इसी क्रम में उत्तर रेलवे द्वारा वाराणसी कैंट स्टेशन पर आयोजित योग कार्यक्रम में 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के योग प्रशिक्षक श्रवण सिंह अपर मंडल रेल प्रबंधक लालजी चौधरी, स्टेशन निदेशक गौरव दीक्षित आईआरटीएस समेत तमाम अधिकारियों एवं रेलवे के कर्मचारियों को योग इस कार्यक्रम में भी सीआरपीएफ के जवानों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।।
95 बटालियन के योग कार्यक्रम में उप कमांडेंट नवनीत कुमार, उमाकांत ओझा सहायक कमांडेंट अभिषेक कुमार सिंह, विनोद कुमार सिंह एव निरीक्षक कुमार राजीव, बनवारी लाल विश्वकर्मा, कमलेश यादव, प्रवीण सिंह एवं वाहिनी के अधिकारी तथा जवानों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

8
8473 views