logo

अनुभवी स्वास्थ्य मित्र संगठन हरियाणा (ग्रामीण) टोहाना की मासिक मीटिंग सफल्तापूर्वक संपंन

अनुभवी स्वास्थ्य मित्र संगठन हरियाणा (ग्रामीण) टोहाना की मासिक बैठक श्री गुरु रविदास धर्मशाला रतिया रोड टोहाना में संगठन के जिला अध्यक्ष अजायब सिंह फतेहपुरी की अध्यक्षता एवं ग्रामीण अध्यक्ष गुरदीप सिंह ढिल्लों रत्ताथेह की देखरेख में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस बैठक की कार्यवाही शुरू करते हुए मंच संचालक रघुबीर जांगड़ा ने जिला एवं ग्रामीण पदाधिकारियों को अपने विचार रखने के लिए मंच पर बुलाया। जिसमें सुलतान भोडिया खेड़ा, जगमोहन अरोड़ा, प्रेम जमालपुर शेखां, विनोद कुमार म्योंद, पवन पिरथला, दर्शन कन्हड़ी, भरत सिंह मंगेड़ा, रमनदीप सिंह ढेर, संदीप खान, मंजीत सिंह टोहाना ने सैकड़ों की संख्या में पहुंचे स्वस्थ मित्रों को संगठन के पिछले समय के समाजिक कार्यों में प्रशासन को हर सहयोग करने सबंधी संबोधित किया। इस बैठक के मुख्य अतिथि सर्वेश हेल्थ सिटी, श्री मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल हिसार से डॉ. कपिल कुमार (श्वसन, छाती और क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ), जिन्होंने श्वसन रोगों, कारणों, लक्षणों और निदान के बारे में बात की और डॉ. अभिषेक सैनी (पेट व लीवर रोग विशेषज्ञ) ने पेट, आंतों के रोग, लक्षण, जांच के बारे में बहुत विस्तार से समझाया। ग्रामीण प्रधान गुरदीप सिंह ढिल्लों रत्ताथेह ने पहुंचे अतिथियों का स्वागत किया और जिला प्रधान अजायब सिंह फ़तेहपुरी ने गणमान्य व्यक्तियों व भारी संख्या में खचाखच भरे हाल में पहुंचे स्वास्थ्य मित्रों का तह दिल से धन्यवाद किया और मुख्यअतिथि जनों को अनुभवी स्वास्थ्य मित्र संगठन हरियाणा ज़िला व ग्रामीण कार्यकारणी सदस्यों द्वारा सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मीटिंग में पहुंचे कई नयें साथीयों को संगठन में शामिल किया और संगठन के नियमों के बारे में बताया गया। मीटिंग के बाद जुलाई माह की निम्नलिखित सामाजिक गतिविधियों की रूपरेखा तैयार की गई।

83
4321 views