
डीआरयूसीसी सदस्य ने बामड़ा स्टेशन किया निरीक्षण, जतायी नाराजगी
"प्रतीक्षालय व प्लेटफॉर्म पट लगा कूड़े का अंबार, थौचालय जर्जट प्रतिनिधि, बामड़ा"
प्रतिनिधि, बामड़ा
चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरयूसीसी सदस्य प्रोफेसर डॉ सुभाष चंद्र लेंका गुरुवार सुबह 9:30 बजे एर्नाकुलम एक्सप्रेस से रैलवे के कमर्शियल इंस्पेक्टर चंदन मिश्रा के साथ बामड़ा स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान यात्री प्रतीक्षालय, प्लेटफॉर्म में कुड़े का अंबार, शौीचालय की जर्जर हालत, गंदगी से भरे वाटर स्टैंड पोस्ट, टैप में पानी नहीं आने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की। डॉ लेंका ने बामड़ा स्टेशन में सालों से खराव पड़े वाटर कूलर का भी निरीक्षण किया साथ ही पुराने एफओबी का मलबा प्लेटपफॉर्म में बेतरतीब पड़े होने, घासफूस और झड़ियों से घिरे प्लेटफॉर्म, नयी स्टेशन बिल्डिंग में बने यात्री प्रतीक्षालय में कोई भी यात्री सुविधा नहीं होने, प्लेटफॉर्म में लगी टूटी-फूटी बेंच देखकर वे काफी नाराज दिखे. बताया गया कि एमसीएल की ओर से बना सुलभ शौचालय पिछले पांच साल से बंद पड़ा है. सुलभ शौचालय के बरामदे को भिखारियों ने अपना बसेरा बना रखा है. बामड़ा टेशन की सुध नहीं लेते. इस दौरान साह, अधिवक्ता धमेंद्र वर्मा, उमेश स्टेशन में कोई स्टेशन मैनेजर नहीं है। बामड़ा रेल एक्शन कमेटी के अध्यक्ष शुक्ला, जग्गू चौधरी समेत बड़ी संख्या अनुभव लाठ, महासचिव ज्योति कुमार मैं ग्रामीणों ने डॉ लैंका से मिलकर झारसूगुड़ा के एक रेल अधिकारी को प्रभारी बनाया गया है, जो कभी बामड़ा स्टेशन की सुध नहीं लेते. इस दौरान बामड़ा रेल एक्शन कमेटी के अध्यक्ष अनुभव लाठ, महासचिव ज्योति कुमार लाठ, मिंट्र कश्यप, संजीव पाल, राहुल, अधिवक्ता धमेंद्र वर्मा, उमेश शुक्ला, जग्गू चौधरी समेत बड़ी संख्या मैं ग्रामीणों ने डॉ लैंका से मिलकर स्टेशन की बदहाली पर चर्चा की.
अमित कुमार शुक्ला
सोशल मीडिया कार्यकर्ता
ऑल इंडिया मीडिया संगठन, ओडिशा