logo

जयपुर से आए उप निदेशक डॉ. रॉय, चिकित्सा संस्थानों का किया निरीक्षण

नागौर 20 जून
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के राज्य मुख्यालय से उप निदेशक डॉ दुर्गेश रॉय गुरुवार को नागौर पहुंचे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राकेश कुमावत ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के उप निदेशक डॉ. दुर्गेश रॉय गुरुवार को जयपुर से चिकित्सा संस्थानों के निरीक्षण को पहुंचे। उप निदेशक डॉ. रॉय ने पंडित जवाहरलाल नेहरू अस्पताल का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने अस्पताल की आपातकालीन इकाई , ऑक्सीजन प्लांट, आईपीडी वार्ड सहित विभिन्न तरह की चिकित्सा सुविधाओं का निरीक्षण करने के साथ-साथ सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया। उपनिदेशक ने ऑक्सीजन प्लांट की व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के लिए मॉक ड्रिल करने के भी निर्देश दिए।
यहां उन्होंने लू एवं तापघात से प्रभावित मरीजों के उपचार हेतू किए गए आवश्यक प्रबंध, आरक्षित बैड वाले वार्ड में कुलिंग, चिकित्सा सुविधा तथा निर्धारित दवाईयां की उपलब्धता को देखा और सभी व्यवस्थाओं को संतोषजनक बताया।
उप निदेशक डॉ. रॉय ने बॉयो मेडिकल वेस्टर के बेहत्तर प्रबंधन, नियमित साफ-सफाई तथा प्रसूति कक्ष, आईपीडी वार्ड, प्रयोगशाला में पूरे हैल्थ प्रोटोकॉल की पालना करने तथा दवा वितरण केन्द्र पर निर्धारित दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके बाद उपनिदेशक डॉक्टर रॉय ने खींवसर के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने हेल्थ प्रोटोकॉल के हिसाब से विकसित की गई चिकित्सा सुविधाओं को संतोषजनक बताया। उपनिदेशक रॉय ने चिमरानी गांव स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया और यहां मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य दिवस की गतिविधियों का भी जायजा लिया।

1
12794 views