logo

चिकित्सा संस्थानों पर मनाया जाएगा योग दिवस

नागौर // योग के माध्यम से आप असीम आनंद, शक्ति और शांति प्राप्त कर सकते हैं। अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें और योग को अपने में आत्मसात करें। यह आह्वान नगर से लेकर गांव-ढाणी तक बैठे व्यक्ति से हैं, जिसका उद्देश्य है काया को निरोगी रखना। जी हां, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून, शुक्रवार को जिला मुख्यालय से लेकर गांव स्तर तक योगाभ्यास गतिविधियां आयोजित होंगी।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी इसे लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राकेश कुमावत ने बताया कि अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती शुभ्रासिंह तथा मिशन निदेशक एनएचएम डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार जिले के समस्त राजकीय चिकित्सा संस्थानों पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। डॉ. कुमावत ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर राजकीय जिला अस्पताल, उप जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केद्र तथा विशेष रूप से समस्त आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर योगाभ्यास की गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। यहां योग प्रशिक्षकों द्वारा आमजन को योगभ्यास के साथ-साथ इससे होने वाले फायदों के बारे में भी बताया जाकर उन्हें जागरूक किया जाएगा।

0
2645 views