logo

नामदेव आचार्य जी के निधन से पूरे नगर व क्षेत्र में शोक व्याप्त गुरुवार को स्थानीय मुक्तिधाम में होगा अंतिम संस्कार

*अत्यंत दुःखद सूचना*
परमपूज्य श्री मदनलाल नामदेव आचार्य जी का ह्रदय गति रुकने से आकस्मिक निधन हो गया है।
अंत्येष्टि कार्यक्रम
*दिनाँक 20 जून 2024* को
*प्रातः11 बजे* *मॉडल रोड मुक्तिधाम शहपुरा* में किया जाना है। इन्होंने अपना पूरा जीवन आचार्य से लेकर प्रभारी प्राचार्य तक कि सेवाय शहपुरा नगर के सरस्वती शिशु मंदिर में दी है आज इनके पढ़ाय हुय छात्र विभिन्न पदो ,पदस्थ है इनके निधन से पुर्व छात्र परिषद सरस्वती शिशु मंदिर शहपुरा में शोक की लहर व्याप्त है व पूरे नगर व छेत्र में शोक छा गया

196
11569 views