तमिलनाडु के कांचीपुरम जिले कुरम गेट पे शराब की नशे मैं एक यक्ति का एक्सीडेंट
तमिलनाडु के कांचीपुरम जिले कुरम गेट मैं एक यक्ति पूरे शराब की नशे मैं सीधा जा टकराया सरकारी बस से । यक्ति पूरे नशे मैं था । वो शराब की दुकान पे काफी देर से शराब पी रहा था । और फिर वहां से रवाना हुवा। तेज़ रफ्तार से सरकारी बस से जा टकराया । सिर पाव पे गहरी चोट और उसे कांचीपुरम के स्वास्तिक सरकारी अस्पताल 108 एंबुलेंस से पहुंचाया। इस एक्सीडेंट से यात्री लोगो को परेशानी उठानी पड़ी ।काफी संख्या मैं लोगो की भीड़। यात्रियों को रोडवेज से भेजा गया।Reporter Yogesh