
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित हुआ भव्य नव उदित साहित्यकार सम्मान समारोह 2024 जिसमें फरीदाबाद की डॉ वन्दना श्रीवास्तवा को सम्मानित किया गया
उत्तर प्रदेश की राजध
लखनऊ/उ.प्र.- नव उदय पब्लिकेशन द्वारा इस बार 17 जून 2024 को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विश्व प्रसिद्ध नव उदित साहित्यकार सम्मान समारोह 2024 आयोजित किया गया। जिसमें 14 पुस्तक लोकार्पण व 120 अनवरत कविता पाठ हुए जिसमें फरीदाबाद की डॉ वन्दना श्रीवास्तवा को सम्मानित किया गया
इस समारोह में 200 से अधिक पूरे विश्व से आये साहित्यकारों का सम्मान व उनका कविता पाठ हुआ।
मुख्य अतिथि के रूप में श्री राम चन्द्र (स्टाफ ऑफिसर ऑफ डायरेक्टर ऑफ एजुकेशन) श्री नवीन जैन (डायरेक्टर ऑफ महेंद्रा बैंकिंग कोचिंग) श्री के. सी. गुप्ता (से.नि.कमिश्नर वाणिज्य कर अधिकरण) ई. राज बहादुर निषाद (प्रदेश उपाध्यक्ष मछुआरा कांग्रेस पार्टी विधान सभा प्रत्याशी), श्री रईस अख़्तर (IPS SP सिटी) डॉ नित्या वर्मा (डायरेक्टर सफल डायग्नोस्टिक सेंटर), कैप्टन डॉ. राजश्री (एन सी सी ऑफिसर) श्री सौरभ कमल (एल डी ए ऑफिसर)
कवि विजय बेशर्म, कवि वंदना सोनी, कवि अनूप कुमार, आज़ाद शदक, (आर जे आकाशवाणी) कवि अर्चना द्विवेदी, आचार्य कवि कृष्ण पाद दास जी उपस्थित हुए।
इस कार्यक्रम के संयोजक श्री केशव राम, सुचिता चौहान, भी उपस्थित रहे।
मंच प्रवंधन श्री हर्षित जैन, बरखा जैन, सोनल अग्रवाल, लव अग्रवाल द्वारा किया गया।
मंच संचालन श्री मुकुंद मुरारी राम, श्रीमती मनीषा आंवले चौगावकर जी द्वारा किया गया।
नव उदय: नव उदय पब्लिकेशन आप सभी अतिथियों का सदा आभारी रहेगा क्योंकि आपके आगमन से कार्यक्रम में उपस्थित सभी साहित्यकारों को एक नई ऊर्जा प्राप्त हुई।
नव उदय प्रकाशन पूरे विश्व से आये सभी 270 साहित्यकारों के उज्ज्वल भविष्य की हृदय से कामना करता है कि वे नई ऊँचाईंयों के आयाम स्थापित करें।