logo

संविधान बचाओ संघर्ष समिति के द्वारा आयोजित हुआ कार्यक्रम

पूर्व मुखिया रामवचन राम का द्वितीय परिनिर्वाण दिवस मनाया गया

वारिस अली डेहरी ऑन सोन

नावाडीह प्रखंड डिहरी ,भलूआडी पंचायत के पूर्व मुखिया समाजसेवी रामबचन राम का द्वितीय परिनिरवाण दिवस समारोह अनिल दास राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष संविधान बचाओ संघर्ष समिति ने समारोह का अध्यक्षता किया , मुख्य अतिथि भैयाराम भारती संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष संविधान बचाओ संघर्ष समिति ने पूर्व मुखिया मा०रामबचन राम के तैल चित्र पर एवं बाबा साहब डा0भीमराव अम्बेडकर के मा०रामनिवास सिंह चन्द्रवंशी जिला संगठन प्रभारी, मा० रामराज राम जिला संगठन सचिव ,मा०शिवमूरत राम संगठन के सासाराम विधानसभा प्रभारी , मा० दीपक कुमार साहेब प्रदेश संगठन सचिव , कृतिका कुमारी,कृति कुमारी , स्नेहा कुमारी ,मा० गोलू रावण, सुनिल कुमार शिक्षक ,मा० जिउत राम ,मा०मुन्ना राम ,मा०सुनिल कुमार रेलवे इन्सपेक्टर , मा०विरेन्द्र राम ,मा० ओमनारायण कुमार सैकड़ो लोगो ने पुष्पांजलि अर्पित किया । परिनिरवाण दिवस समारोह को सम्बोधित करते हुए भैयाराम भारती ने कहा कि पूर्व मुखिया रामबचन राम समाजसेवी ,निडर ,साहसी एवं क्रान्तिकारी व्यक्ति थे वे समाज को आगे बढ़ाने के लिए आजीवन संघर्ष करते रहे । उपस्थित लोगो को संबोधित करतेहुए यह भी कहा कि आप सभी अपने बच्चो को अच्छे विद्यालय मे नामांकन कराये ,क्योंकि शिक्षा ही अन्धविश्वास ,पाखंड ,आडम्बर का पर्दाफाश कर सकता है ,शिक्षा वह शेरनी का दुध है जो इसे पियेगा वह शेर की तरह दहाड़ेगा । संतो -गुरूओ एवं महापुरूषो के आदर्श विचारो पर चलने की जरूरत है । देश के आठ प्रदेश मे संविधान बचाओ संघर्ष समिति का कार्यक्रम चल रहा है गाँव-गाँव मे संविधान के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैआप सभी अपने अपने घर मे संविधान की पुस्तक रखे । आपस मे हमेशा भाईचारा ,एकता बना कर रहने लोगो से आह्वान किया ।

35
6502 views