logo

रोहतास पुलिस के मनमानी रवैया से लोग परेशान पार्किंग जॉन बना ही नहीं लेकिन नो पार्किंग का फाइन वसूला जा रहा है

डिहरी पुलिस मुहल्ले के गलियों में लगाती है बाइक चेकिंग जनता में बढ़ रहा आक्रोश


ट्रेफिक पुलिस की मनमानी चरम पर
वारिस अली डेहरी ऑन सोन

डेहरी ऑन सोन नगर पुलिस थाना के सामने थाना के आसपास समूह में खड़ा होकर मोटरसाइकिल चालको को अपराधी की तरह दौड़कर चारों तरफ से घेर लेती है और फट से गाड़ी का चाबी निकालने के बाद सिपाही गाड़ी को थाना के अंदर ले जाता है इसके बाद फाइन की बात होती है मोटरसाइकिल चालक चाहे दवा आवश्यक समान और सब्जी लेने गया हो या जरूरत का सामान लेने देने बाजार करने भी लोग में जाते हैं इससे कोई मतलब नहीं है पुलिस को फाइन चाहिए और थाना के पास कोई गाड़ी लेकर आए जाए वहां पर रोकना उसके मजबूरी हो जाती है अधेड़ उम्र के लोगों को ज्यादा परेशान किया जाता है कम उम्र के बच्चे और तीन लोग बैठकर गाड़ी चलाने वाले पर कार्रवाई हो तो अच्छी बात है प्राप्त खबर के अनुसार अब पुलिस वाले शहर के गलियों में भी चेकिंग लगाकर मोहल्ले के लोगों को परेशान करने लगे हैं सूत्रों ने बताया कि त्योहार के अवसर पर पुलिस भी जमकर परवी वसूलने के चक्कर में रहती है
डिहरी के बारह पत्थर मुहल्ले के दुर्गा मंदिर के पास रात साढ़े सात बजे बाइक चेकिंग लगाई गयी।
बकरीद के मौके पर अन्य मुहल्लों में बाइक से आने जाने वालो की चेकिंग में बड़ी संख्या में वाहन चालकों पर जुर्माना लगाया
गया। वाहन चालक चेकिंग अधिकारी से गिरगिराते रहे ,कि सर पर्व है हम रिश्तेदार और दोस्तों के मिलने जा रहे है। लेकिन चेकिंग अधिकारी नहीं माने। मोहल्ले के गलियों में आने जाने वालों पर जुर्माना लगा दिया। हद तो तब हो गयी जब मुख्य सड़क छोड़ मुहल्लों की गलियों में चेकिंग लगने लगी है। शाम को प्रत्येक दिन मोहल्ले की गलियों में चेकिन लगा सब्जी लाने वालो को भी हेलमेट का फाइन भरना पड़ा है। प्रशासन पर कोई सुनवाई नहीं करती है या वाहन चेकिंग कर्ता को निर्देश नहींदेती है कि चेकिंग कहाँ लगाना होता है ? सड़क हो या मोहल्ले की गली कहीं पर भी वाहन का पिक्चर लेकर फाइन करना आम बात है। डिहरी के मोहल्लेवासी इस व्यवस्था से ऊबने लगे है। कई बार तो चेकिंग बाइक वालो से झड़पे भी हुई है। इस हरकत से पुलिस के खिलाफ लोगों में आक्रोश बढ़ने लगा है

15
152 views