यज्ञदत्त जी की प्रेरणा से संपन्न हुआ
स्व. श्री कन्हैयालाल रतन बाई मडिया चैरिटेबल ट्रस्ट और रोटरी क्लब कोटा राउण्ड टाउन के संयुक्त तत्वाधान में उर्मिला जैन - विमल जैन की वैवाहिक वर्षगांठ के अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। ट्रस्ट अध्यक्ष विमल जैन एवं शिविर संयोजक दिलीप जैन (मीन्टू) ने बताया कि रक्त की कमी को देखते हुए हर वर्ष की भांति वैवाहिक वर्षगांठ 16 जून को कई वर्षो से रक्तदान शिविर का आयोजन करते रहें है। बडी संख्या में सुबह से रक्त देने वाले उपस्थित हुए। कई बालिकाओं, महिलाओं एवं नौजवानो ने प्रथम बार रक्तदान किया। विनित जैन ने बताया कि शिविर में 66 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।शिविर कृष्णा रोटरी ब्लड बैक के सहयोग से आयोजित किया गया। शिविर में मुख्य अतिथी राजेश बिरला चैयरमैन नागरिक सहकारी बैक, ग्रेस्ट ऑफ ऑनर पास्ट रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रधुम्न पाटनी, भाजपा शहर जिला अध्यक्ष राकेश जैन थे।
इस अवसर पर कोटा की धरोहर श्री यज्ञदत्त हाड़ा जी का योगदान सराहनीय रहा