शोक सभा का आयोजन -दिनांक 18/6/2024को
जिला विधिज्ञ संघ, बेतिया के कार्यकारिणी की बैठक दिनांक 14/06/2024 को हुई!जिसमे जिला विधिज्ञ संघ छपरा के अधिवक्ता द्वय श्री राम अयोध्या प्रसाद यादव एवं सुनील कुमार यादव (पिता- पुत्र), जो न्यायिक कार्य हेतु घर से न्यायालय जा रहे थे, रास्ते में अपराधियों द्वारा उनलोगों की निर्मम हत्या कर दी गई! जिला विधिज्ञ संघ बेतिया की कार्यकारिणी द्वारा इस घटना की घोर निंदा की गई! कार्यकारिणी इस घटना को बिहार सरकार की प्रशानिक असफलता मानतीं है! तत्पश्चात, कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि दिनांक 18/06/2024 को जिला विधिज्ञ संघ बेतिया के सदस्यगण दिन में 12:30 बजे ऑडिटोरियम में आहूत शोक सभा में सम्मिलित होकर मृत दोनों अधिवक्ताओं को श्रद्धांजलि समर्पित करते हुए न्यायिक कार्य से अलग रहेंगे! - शिव कुमार (अधिवक्ता), सचिव, जिला विधिज्ञ संघ, बेतिया !