logo

स्नातक एमएलसी मतगणना : प्रथम वरीयता के तीसरे दौर तक सपा प्रत्याशी 2140 मतों से आगे

वाराणसी (उत्तर प्रदेश)। समाजवादी पार्टी ने वाराणसी खंड शिक्षक, स्नातक एमएलसी चुनाव में अप्रत्याशित प्रदर्शन किया है। समाजवादी पार्टी के शिक्षक एमएलसी पद के उम्मीदवार लाल बिहारी यादव चुनाव लगभग जीत चुके हैं। बस औपचारिकताएं भर बाकी हैं। वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के स्नातक एमएलसी प्रत्याशी आशुतोष सिन्हा भी प्रथम वरीयता के मतों की गिनती में भाजपा प्रत्याशी से आगे चल रहे हैं। 

एआरओ/जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया की स्नातक एमएलसी पद के लिए बैलेट पेपरों के बण्डल बनने के बाद मतगणना का कार्य शुरू हुआ है। इसमें तीसरे चरण की मतगणना तक समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी भाजपा प्रत्याशी केदारनाथ सिंह से 2140 मतों से आगे हैं। 

स्नातक एमएलसी पद का परिणाम देर रात आने की संभावना है। इस समय पहाड़िया नवीन मंडी समिति के मुख्य द्वार पर सपा समर्थकों का जमावड़ा लगा हुआ है।

144
14671 views