logo

ग्रामीणों की मदद से गोशाला में गायों का टीकाकरण

कीरतपुर (बुलंदशहर)। गांव कीरतपुर में स्थित अस्थाई गोशाला में शीत ऋतु के चलते गायों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि मुख्य चिकित्सक चौड़े रहा डॉक्टर संदीप सिंह गायों की देखभाल में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
 
गायों की देखभाल के लिए डॉ. संदीप जरूरत पड़ने पर ग्रामीणों  से सहायता भी मांग रहे हैं। इसके चलते कल उन्होंने ग्रामीणों से संपर्क किया और ग्रामीणों के साथ गौशाला में पहुंचे और गायों को टीकाकरण कराया।

इस मौके पर गो शाला में उपस्थित रविंद्र सिंह राघव,  दिनेश राघव, जितेंद्र राघव, पवन राघव आदि लोग उपस्थित रहे  और उन्होंने गायों के लिए गांव के निवासियों से सहायता मांगी जिसमें ग्रामीणों ने उन्हें गोशाला के लिए आटा दे कर अपना सहयोग किया।

153
14707 views