भामियां खुर्द में गर्मी से लोग हुई बेहाल
लुधियाना के भामिया खुर्द में बीते कुछ दिनों से बिजली की समस्या से लोग बहुत परेशान हो रहे है बिजली की वोल्टेज इतनी कम आ रही है जिससे बल्ब भी जुगनू की तरह जल रहा है रात के समय बिजली जाने से बच्चो से लेकर बुजुर्ग तक सभी को परेशानी होती है बिजली विभाग इस समस्या का समाधान करने में विफल नजर आ रही है