logo

महेश नवमी का आयोजन

सोजत माहेश्वरी समाज सोजत सिटी में महेश नवमी का आयोजन बड़े धूम धाम से किया जिसमे सुबह शोभा यात्रा का आयोजन तालाब बगेची से चारभुजा मंदिर मुख्य बाजार बस स्टैंड होते हुए पाली रोड माहेश्वरी भवन पर पहुंचे तालाब बगेची एवम् पाली रोड माहेश्वरी भवन पर रुद्राभिषेक का आयोजन हुआ दिन में प्रतियोगिता हुई एवम् मेघावी बच्चो को ईनाम भी दिया गया ।
समाज अध्यक्ष सुरेश चंद्र पलोड सचिव लोकेश राठी कोषाध्यक्ष सुनील लोहिया उपाध्यक्ष बृजमोहन राठी रामकिशोर मलानी देवकिशन लड्ढा श्याम सुंदर सुनील राठी मनीष शैलेश राठी जय नारायण विजय सुशील सौरभ पलोड रामस्वरूप लड्ढा श्याम महेश पलोड़ दीपक राहुल तोषनीवाल दीपक पलोड़ राजेंद्र झंवर सहित समाज बंधु उपस्थित थे।

9
3920 views