logo

WhatsApp पर विडियो कॉल कर पहले बनाई अश्लील वीडियो, वायरल करने व नक़ली पुलिस अधिकारी बनकर पैसों के लिए धमकियां,गिरफ्तार

कोटा/सांगोद. लडकियो की व्हाट्सएप डीपी लगाकर लोगो से अश्लील विडीयो कॉलिंग करके पैसे ठगी करने वाले 2 अभियुक्तो को सांगोद पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके पास मिले 5 मोबाईल बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक जिला कोटा ग्रामीण करन शर्मा ने बताया की ठगियों ने लोगो से अश्लील विडीयो कॉलिंग करके उनकी अश्लील विडीयो बनाकर उनसे रुपये पैसो की मांग करने वाले 2 साईबर ठगी अभियुक्तो को गिरफ्तार कर उनके पास मिले 5 मोबाईल को बरामद किए गए। 11 जून 2024 को बपावर कलां थाने पर एक व्यक्ति द्वारा रिपोर्ट दी गई,जिसमें व्यक्ति ने बताया की उसके मोबाईल पर 9 जून 2024 की रात्रि के लगभग 9-10 बजे के बीच उसके साथ एक लडकी ने अश्लील विडीयो कॉलिंग की तथा उसकी विडीयो रिकॉर्डिंग करके व्यक्ति को भेजकर उसको वायरल करने की धमकी दी गई। ततपश्चात आरोपियों द्वारा नकली पुलिस अधिकारी बनकर प्रार्थी के फोन करके रुपये पैसो की मांग की गई। वहीं पैमेन्ट गुगल पै पर डलवाना बताया। जिसके बाद बपावर कला थाने पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया। जिसको गंभीरता से लेते हुए कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम व साईबर सैल जिला कोटा ग्रामीण की सयुक्त टीम के साथ उक्त घटना के खुलासे हेतु प्रयास किया गया। गठीत टीम द्वारा घटना के तुरन्त बाद आरोपी तक पहुचने का प्रयास शुरु कर तकनीकी विश्लेषण कर व सदिग्ध नम्बरो की लोकेशन प्राप्त की जिससे मुलजिमानो की लोकेशन सीकरी थाना की आई ततपश्चात जिला डीग पुलिस अधीक्षक से तुरन्त सम्पर्क किया गया व उक्त घटना के बारे में बताया उसके बाद जिला पुलिस अधीक्षक जिला डीग द्वारा थाना सीकरी की टीम गठीत कर आरोपियों को लोकेशन से डिटेन कर जुनैद पुत्र साहब खान उम्र 25 साल व वारिस पुत्र साहब खान जाति मेव मुसलमान उम्र 23 साल निवासी सोरपुर पट्टी सरकारी अस्पताल के पिछे सीकरी थाना जिला डीग को जिला कोटा ग्रामीण की पुलिस द्वारा उक्त आरोपियो की पहचान कर जिला कोटा ग्रामीण लाकर आरोपियो को थाना सांगोद को अनुसंधान व पुछताछ हेतु सुपुर्द किया गया।

24
5973 views