logo

समाजसेवियों ने किया दिव्यांग दिलीप बैस का सम्मान

कुरुद,धमतरी(छत्तीसगढ़)। विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर नगर के समाजसेवियों ने आज वार्ड क्रमांक 15 अटल आवास निवासी दिव्यांग दिलीप बैस का पुष्पगुच्छ एवं श्रीफल शॉल भेंटकर सम्मान किया। 

दिव्यांग दिलीप बैस जन्म से दिव्यांग नहीं थें, एक दुर्घटना में उनका शरीर ज़ख्मी हो गया और पैर का नस चिपक गया था जिस कारण वह चल पाने में असमर्थ हो गये, जिससे परिवार के सामने रोजी रोटी की समस्या हो गयी। काफी इलाज कराने के बाद अभी लाठी का सहारा लेकर चलते हैं। दिलीप बैस किसी के ऊपर आश्रित नहीं रहना चाहते थे। इसलिए वे समस्या को अवसर में बदलते हुए वर्तमान में साइकिल रिपेयरिंग का काम कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। 

नगर के पार्षद एवं सभापति मनीष साहू ने कहा कि दिव्यांग दिलीप बैस जैसे व्यक्ति समाज के लिए आदर्श प्रस्तुत करते हैं। जीवन मे काफी मुश्किलों का सामना करते हुए उन्होंने हिम्मत नहीं छोड़ी और जीवन के बाधाओं को पार कर स्वयं मेहनत करके अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं। ऐसे लोग हमें जीवन मे निरंतर आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा देते हैं। 

इस अवसर पर वार्ड क्रमांक 15 वंदेमातरम वार्ड के पार्षद एवं सभापति मनीष साहू, पार्षद बसंत साहू, संतोष प्रजापति, अशोक साहू, तुकेश साहू, श्रवण साहू, नीरज कश्यप, चंद्रप्रकाश साहू एवं अन्य लोग उपस्थित थें।

144
14674 views