logo

वेहाविक वर्षगाठ पे ब्लड डोनेट करवाया

रक्तदान शिविर में 66 युनिट रक्त एकत्र

स्व. श्री कन्हैयालाल रतन बाई मडिया चैरिटेबल ट्रस्ट और रोटरी क्लब कोटा राउण्ड टाउन के संयुक्त तत्वाधान में उर्मिला जैन - विमल जैन की वैवाहिक वर्षगांठ के अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। ट्रस्ट अध्यक्ष विमल जैन एवं शिविर संयोजक दिलीप जैन (मीन्टू) ने बताया कि रक्त की कमी को देखते हुए हर वर्ष की भांति वैवाहिक वर्षगांठ 16 जून को कई वर्षो से रक्तदान शिविर का आयोजन करते रहें है। बडी संख्या में सुबह से रक्त देने वाले उपस्थित हुए। कई बालिकाओं, महिलाओं एवं नौजवानो ने प्रथम बार रक्तदान किया। विनित जैन ने बताया कि शिविर में 66 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।शिविर कृष्णा रोटरी ब्लड बैक के सहयोग से आयोजित किया गया। शिविर में मुख्य अतिथी राजेश बिरला चैयरमैन नागरिक सहकारी बैक, ग्रेस्ट ऑफ ऑनर पास्ट रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रधुम्न पाटनी, भाजपा शहर जिला अध्यक्ष राकेश जैन थे। इस अवसर पर नीलु जैन, चिराग जैन, पराग जैन, मोनु जैन, सुरज शर्मा, खुशी, योगेश सिंघम, योगेश राणा, पवन गुर्जर, दीपक मेघवाल, रंजन चावला, स्वपनिल शर्मा, कमल जंगम, इन्द्रा जैन, आशीष झंवर, अभिलाषा, सोनु गुर्जर, अभिषेक, रूपल गौतम, हरिमोहन शर्मा, मोहम्मद नदीम, बन्टी, सी पी आहुजा, रोहित जैन सहित कई लोगो ने रक्तदान किया। इस अवसर पर रो. सुरेश काबरा, रो. पंकज गोयल, आर सी पारीक, डा. वेद प्रकाश गुप्ता, राजु गुप्ता, डा. संजय धाकड, डा. अंजलि निर्भिक, डा. एल एन शर्मा, घनश्याम सोनी, आर एस जोशी, हनी जैन, रितु जैन, राजेश जैन, गौरव, सौरभ, रोहित, कैलाश देवी, श्वेता, मनोज जैन, मोना मडिया, अनिता आहुजा, कुश जैन, हेमन्त जैन, डी सी जैन, डा. जी सी जैन, दिनेश जैन, सोनु जैन, दर्पण गंगवाल, वर्षा जैन, गरिमा जैन सहित कई व्यक्तियों ने रक्तदान में भाग लिया। इस अवसर पर जादूगर आंचल ने जादू दिखाया।

7
9978 views