logo

करहरी गांव में आग लगने से ग्रामीण का घर व उसमें रखा सारा सामान जलकर राख

मधुबनी (बिहार)। करहरी गांव में आग लगने से एक परिवार का घर व उसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।

बताया गया है कि करहरी गांव निवासी गुदर यादव के मकान में आग लग गयी, जिससे सारा सामान जलकर राख हो गया।

अग्निकांड में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग लगने से गुदर यादव के समक्ष परिवार के पालन पोषण की समस्या उत्पन्न हो गयी है। यह आग कैसे लगी, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।

144
14721 views