logo

बदायूं: नेताजी मुलायम सिंह यादव का आशीर्वाद लेकर पहुंचे नव-निर्वाचित सांसद आदित्य यादव, पदाधिकारियों ने मनाया जन्मदिन भारी संख्या में मिलने पहुंचे जिले के लोग, काटा केक, दी बधाइयां

बदायू आवास पहुंचे सांसद आदित्य यादव जिले के पदाधिकारीयो ने केक काटकर मनाया जन्मदिन भारी संख्या में पूरे जिले भर के लोग मिलने पहुंचे और हर व्यक्ति से आदित्य यादव मिलते और बधाइयों के बदले धन्यवाद देते नजर आए

गत दिनों बदायू का लोकसभा चुनाव जीतने के बाद मुलायम सिंह यादव का आशीर्वाद लेने सैफई पहुंचे, वहा से आदित्य यादव 15 जून को बदायू 2 दिवसीय दौरे पर पहुंचे यहां से वो संसद सत्र में शामिल होगे इस बीच सपा के यूथ बिंग के जिला सोशल मीडिया प्रभारी सम्राट सिंह और प्रदेश उपाध्यक्ष स्वाले चौधरी ने अपनी टीम के साथ आदित्य यादव का केक काटकर जन्मदिन मनाया और बधाई दी,
आदित्य यादव आज 16 जून को जन समस्या सभा कर रहे है और संसद सत्र के बाद धन्यवाद यात्रा निकालेगे घर घर जाके युवाओं, माताओं, बहनों, महिलाओं, बुजुर्गो से मिलेगे और बदायू जिले के कार्य संभालेंगे ।

20
3805 views