logo

*ब्रेकिंग न्यूज* बहोरीबंद/कटनी/बहोरीबंद *विकासखंड मुख्यालय के समीप स्थित आने वाले ग्राम पंचायत जुजावल मैं महिला एवं बाल विकास परियोजना बहोरीबंद, आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 90 मैं महिलाओं द्वारा गोद भराई मंगल दिवस समारोह आयोजित किया गया है*

*ब्रेकिंग न्यूज*
बहोरीबंद/कटनी/बहोरीबंद *विकासखंड मुख्यालय के समीप स्थित आने वाले ग्राम पंचायत जुजावल मैं महिला एवं बाल विकास परियोजना बहोरीबंद, आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 90 मैं महिलाओं द्वारा गोद भराई मंगल दिवस समारोह आयोजित किया गया है*

महिला एवं बाल विकास परियोजना बहोरीबंद विकासखंड मुख्यालय स्थित आने वाले ग्राम पंचायत जुजावल में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमति सुलोचना हल्दकार एवं सुषमा तिवारी द्वारा
आज दिनांक 11/06/2024 को यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें गांव की सभी महिलाएं एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा उपस्थित रहें है और यह जानकारी 7 महिलाओं की गोद भराई रस्म मैं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा श्रीफल चूड़ियां फूल पुष्प माला और सिंदूर महावर एवं पोषण आहार और आयरन की गोलियां देकर उन्हें सम्मानित किया गया है गोद भराई की रसम इस संसार में आने वाले बच्चे को आशीर्वाद देने के लिए किया जाता है। इस रसम में घर के बड़े बुजुर्ग और अपने प्रिय जन आकर होने वाले बच्चे को आशीर्वाद देते हैं। और उसके सकुशल होने की प्रार्थना करते हैं। और उसकी लंबी आयु के लिए भगवान से विनती करते हैं।गर्भवती महिलाओं को खून की कमी के बारे मे खान पान मे हरी सब्जियां मौसमी फल फूल आयरन पोषण आहार पैकेट एवं समय समय पर जांच कराने की सलाह दी गई साफ सफाई के बारे मे बताया गया है एवं टीकाकरण के बारे मे बताई गई है प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना योजना के बारे मे समझाया गया प्रथम गर्भवती महिलाओं को जो लाभ दिया जाता है।



*कैलाश कुमार प्रजापति*
AIMA मीडिया जन जन की
आवाज से खास रिपोर्ट


111
1535 views