झारखंड के आदर ग्राम में चार छोटे-छोटे बच्चों की मां तथा एक अपाहिज पति की पत्नी 30 वर्षीय महिला की मौत ।
शाम करीब 7:30 बजे झारखंड के आदर ग्राम में एक महिला अपने परिवार के भरण पोषण के लिए आधा किलो सराई(सखुआ का फल) बिन कर लौट रही थी ।पीछे से एक मोटरसाइकिल बहुत तेज रफ्तार से आते हुए महिला को टक्कर मार दी। आनन-फानन में १०८ पर ग्रामीणों ने फोन किया । ग्रामीणों के फोन करने पर एंबुलेंस तो आई पर उसमें ऑक्सीजन ही नहीं था जिसके कारण उस महिला की आकस्मिक मृत्यु हो गई। उसे महिला के ऊपर चार छोटे-छोटे बच्चों तथा अपने अपाहिज पति के भरण पोषण की जिम्मेवारी थी। अब उसके परिवार का क्या होगा ? माननीय मुख्यमंत्री श्री चंपई सुरेंद्र जी , स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जी तथा इंडि गठबंधन के सभी दलों को लोकतंत्र बचाने के लिए धन्यवाद ।