logo

कैनाल रोड अंबेडकर चौक से डालमिया नगर तक चौड़ीकरण करने की मांग जिला प्रशासन से की गई

बालू वाले ट्रैकों के रफ्तार से कैनाल रोड में पैदल चलना भी खतरे से खाली नहीं ÷शक्ति सिंह

वारिस अली वरिष्ठ पत्रकार

वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता एवं नेता शक्ति सिंह ने एक मुलाकात में बताया कि बालू वाले बड़े वाहनों के तेज रफ्तार से चलने के कारण आम लोगों को कैनाल रोड जो की पीडब्ल्यूडी के नामकरण में अब्दुल कयूम अंसारी पथ के नाम से जाना जाता है इस रोड पर बालू ओवरलोड करके रात्रि 9:00 बजे से वाहन चालक तेज रफ्तार में भागते हैं जिसके कारण आम जनता को पैदल या अपने सवारी से चलना खतरे से खाली नहीं रह गया है उन्होंने कहा कि मैं रात में 9:00 बजे अपने घर के लिए जा रहा था काफी तेज रफ्तार में ट्रक वाला भागते हुए आया और मैं दुर्घटना से बच गया जब मैं उसे गाड़ी को अंबेडकर चौक पर जाकर गाड़ी को रोका तो ड्राइवर नशे की हालत में था दो चार हाथ देकर मैंने छोड़ दिया उन्होंने यह भी कहा कि दर्जनों की संख्या में एक साथ ट्रक वाले चलते हैं और मथुरीपुल से लेकर अंबेडकर चौक तक प्रतिदिन सड़क जाम हो जा रहा है कुछ लोगों ने बताया कि पुलिस के गाड़ी को देखकर यह लोग भागना चाहते हैं उसके वजह से आम जनता को मौत का खतरा कभी भी बना रहता है उपेंद्र सिंह उर्फ शक्ति सिंह ने हमारे वरिष्ठ पत्रकार वारिस अली को बताया कि इस रोड में ब्रेकर बनना चाहिए और सड़क के दोनों किनारे चौडी करण होना चाहिए लोग पैदल चलने में अपने को राहत महसूस करें और बड़ी दुर्घटना से लोग बचेंगे खतरा नहीं होगा शक्ति सिंह ने कहा कि मैं रोहतास जिला प्रशासन एवं पथ निर्माण विभाग से मांग करता हूं कि अति शीघ्र इस समस्या का निदान किया जाए वरना हम लोग सड़क जाम करके जन आंदोलन करेंगे उन्होंने यह अभी कहां की डॉक्टर बी एन राय के नजदीक विगत सालो से नाला को अधूरा छोड़कर के रखा गया है जिसके चलते हमेशा जाम की समस्या बनी हुई रहती है अनुमंडल प्रशासन के पहल पर बास बल्ली से घेर कर छोडा हुआ है आखिर यह नाला कौन वर्ष में बनेगा अनुमंडल पदाधिकारी कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे हैं जनता के साथ अन्याय किया जा रहा है हम लोग कितना बर्दाश्त करेंगे रेलवे का ओवर ब्रिज 2 साल में नहीं बना नेता विधायक एवं संसद सभी मौन है आम जनता हजारों की संख्या में जीवन मौत से जूझकर आवागमन करने पर मजबूर है हम लोग आंदोलन करना उचित समझते हैं

59
1881 views