प्रयागराज में दिन वरात के तापमान से आम जनमानस हलकान
जून के मध्य महीने में बढते हुए तापमान से आम जनमानस तो क्या जीव जन्तु भी परेशान है दिन तो क्या रात का तापमान भी राहत देने वाला नही है जो कई वर्षों के अपने ही रिकार्ड तोड रहा है जिससे एसी की जलने की प्राय खबरे मिल रही है, एसी को ठंड करने के लिए उस पर लोग पानी मार रहे है | मौसम वैज्ञानिकों के हीटवेव के रेड अलर्ट से तापमान बढने का आशंका और बढ गया है जिससे अभी राहत मिलने की कोई उम्मीद नही है अमुमन यह उत्तर भारत की यही दशा है