logo

प्रयागराज में दिन वरात के तापमान से आम जनमानस हलकान

जून के मध्य महीने में बढते हुए तापमान से आम जनमानस तो क्या जीव जन्तु भी परेशान है दिन तो क्या रात का तापमान भी राहत देने वाला नही है जो कई वर्षों के अपने ही रिकार्ड तोड रहा है जिससे एसी की जलने की प्राय खबरे मिल रही है, एसी को ठंड करने के लिए उस पर लोग पानी मार रहे है | मौसम वैज्ञानिकों के हीटवेव के रेड अलर्ट से तापमान बढने का आशंका और बढ गया है जिससे अभी राहत मिलने की कोई उम्मीद नही है अमुमन यह उत्तर भारत की यही दशा है

124
28580 views