logo

DFSC क्लर्क डिपो होल्डर से पासिंग के नाम पर लिए 15 हजार डिपो रिश्वत लेते गिरफ्तार

*DFSC क्लर्क डिपो होल्डर से पासिंग के नाम पर लिए 15 हजार डिपो रिश्वत लेते गिरफ्तार*

दिल्ली NCR फरीदाबाद पलवल से बृजेश मालवीय युगेस्वर की रिपोर्ट
फरीदाबाद पलवल में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक (DFSC) कार्यालय में तैनात क्लर्क दीपक कुमार को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए बी रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। उसने राशन डिपो की पासिंग कराने के बदले में रिश्वत की मांग की थी। खाद्य आपूर्ति नियंत्रक की टीम उससे पूछताछ कर रही है।

एंटी करप्शन ब्यूरो फरीदाबाद के इंस्पेक्टर बिजेंद्र सिंह के अनुसार भिडूकी गांव निवासी डिपो होल्डर रविंद्र की शिकायत के आधार पर खाद्य आपूर्ति विभाग ने क्लर्क दीपक कुमार के मामले में जांच पड़ताल करने के उपरांत आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। आरोपी क्लर्क को डिपो की पासिंग करने के बदले रिश्वत के तौर पर 14 हजार रुपए की मांग को सही पाया । आरोपी क्लर्क ने पैसे लघु सचिवालय स्थित कार्यालय में न लेकर बाहर पैसे लेने की बात कही।

6
2877 views