logo

भाई चारे के साथ मनाएं त्यौहार एक दूसरे की भावनाओं का रखें ध्यान। राम अर्ज

बिजनौर/नगीना। ईद उल अजहा के त्यौहार को लेकर थाना नगीना के प्रांगण में शांति समिति की मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें बिजनौर से पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक राम अर्ज ने कहां सभी त्योहार हमें भाईचारे के साथ रहने का संदेश देते हैं। इसलिये सभी को मिलकर एक दूसरे के त्योहार पर बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिये।

थाना नगीना प्रांगण में आयोजित शांति समिति की बैठक में बोलते हुए वक्ताओं ने कहा कि ईद उल अजहा के त्योहार पर साफ सफाई का पूरा ध्यान रखें। ईद पर कुर्बान जानवरों के अवशेषों को इधर उधर ना फेंककर नगर पालिका द्वारा चिन्हित स्थानों पर ही अवशेष डाले।

उपजिलाधिकारी अवनीश कुमार ने कहा कि ईद के मौके पर पानी बिजली की व्यवस्था के साथ ही टूटी फूटी सड़कों की मरम्मत आदि का काम समय रहते पूरा करा लिया जाए, यदि कहीं कोई समस्या आती है, तो उन्हे समय रहते अवगत करा दे। ऐसा न करने पर लापरवाह कर्मचारियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस क्षेत्राधिकारी नगीना राकेश वशिष्ठ ने कहा कि जिस प्रकार संयम दृढ़ता सहनशीलता का परिचय देते हुए पुलिस द्वारा आगामी लोकसभा सामान्य चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण संपन्न कराया गया है। उसी प्रकार पुलिस आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए दृढ़ संकल्प है। उन्होंने कहा कि ईद उल अजहा के त्योहार पर भारी मात्रा में जगह-जगह पुलिस बल तैनात रहेगा। उन्होंने कहा कि त्योहारों पर अराजकता फैलाने वाले लोगों को चिन्हित किया जा रहा है, यदि किसी ने भी त्योहार पर खलल डालने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

नवांगत कोतवाल प्रवेश पाठक ने कहा कि हमारा मकसद नगर में शांति व्यवस्था बनाना है। ताकि आप लोग एक स्वतंत्र खुले माहौल में अपने- अपने त्योहार मना सकें। उन्होंने कहा कि हर स्थिति से निपटने के लिए मारे पास पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल मौजूद है। कोतवाल प्रवेश पाठक ने दो टूक कहा कि त्योहारों में अराजकता फैलाने वालों को किसी भी कीमत पर भी छोड़ा नहीं जाएगा चाहे वह कितनी भी पहुंच वाला क्यों ना हो। कोतवाल प्रवेश पाठक ने कहा कि प्रतिबंध जानवरों की कुर्बानी करने से बचे, साथ ही उन्होनें कहा कि सभी लोग मिलकर ईद उल अजहा के त्योहार को आपसी भाईचारे के साथ मनाएं।


नगर पालिका परिषद नगीना के अधिशासी अधिकारी संदीप सक्सेना व सैनेट्री इंस्पेक्टर धीरज राय ने कहा कि नगर पालिका द्वारा ईद उल अजहा को लेकर सारी तैयारी कर ली गयी है।ताकि समय रहते किसी भी समस्या से निपटा जा सके। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि नगर पालिका द्वारा चिन्हित स्थान पर जानवरों के अवशेष डालें ताकि नगर पालिका के कर्मचारी समय रहते उन अवशेषों को उठाकर सुरक्षित स्थान पर ले जाकर उसे जमीनों दोज कर दे।

इस मौके पर मुफ्ती उवैस अकरम, सभासद राशिद अहमद, सभासद असलम चांद, सभासद गोपाल शर्मा, राजू ब्रेड वाले, भाजपा नगर अध्यक्ष नीरज बिश्रोई, मौलाना खलीक कासमी, सद्दीक मुल्तानी सहित तमाम लोगों ने अपने अपने विचार रखें।

3
21441 views